लखीसराय, मई 24 -- बड़हिया,एक संवाददाता संसाधनों के अभाव से जूझ रहे प्रतिभावान खिलाड़ियों के सहयोग में अब मामृ फाउंडेशन का आगे आना हुआ है। जिनके सहयोग से अब कबड्डी के प्रतिभावान खिलाड़ियों को जरूरत के सामान उपलब्ध कराये जाएंगे। ज्ञात हो कि नगर के वार्ड संख्या 12 निवासी सह सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मृणाल माधव शुक्रवार को नगर के उच्च विद्यालय परिसर और खेल मैदान में पहुंचे। जहां खेल के अभ्यास में जुटे युवा युवतियों से उन्होंने संवाद किया। इस दौरान छात्राओं ने वस्तुस्थिति की जानकारी देते हुए संसाधनों के भारी कमी की बात की। बच्चे और बच्चियों के कोच क्रमशः शुभम कुमार और आशिका शांडिल्य ने श्री माधव को बताया की इन प्रतिभावान बच्चों के पास ग्राउंड और कोच के सिवाय अन्य कोई संसाधन उपलब्ध नहीं है। जिस कारण विभिन्न स्पर्धाओं में इन्हें सफलता प्रा...