अलीगढ़, दिसम्बर 4 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम सचलदल की टीम ने बुधवार को मामू भांजा व छर्रा अड्डे से लेकर नौरंगाबाद तक अतिक्रमण हटाया। मामू भांजा की संकरी गलियों में सचलदल की टीम पहुंची तो खलबली मच गई। नालों पर अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों ने की टीम के साथ नोकझोंक हुई। फुटपाथ व सड़क किनारे स्थाई व लोहे की ढकेल बनाकर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। लोहे की ढकेल नगर निगम ने जब्त कर ली। नौरंगाबाद में फुटपाथ पर बर्तन व फाइबर की दुकान लगाए गए बैठे दुकानदार का चालान किया। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा के निर्देश पर सचलदल की टीम ने बुधवार को छर्रा अड्डे पुल के नीचे से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया। यहां पर फल, सब्जी व अन्य सामान बेचने वाले दुकानदारों के फुटपाथ से सामान हटाए। दुकानदारों को चेतावनी दी। कई स्थानों पर अतिक्रमण हटान...