अलीगढ़, जुलाई 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मामू भांजा के व्यापारियों ने अतिक्रमण हटाने को लेकर शनिवार को नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा को सेवाभवन में ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने कहा कि अति व्यस्तम बाजार मामू भांजा मार्केट में सड़क अतिक्रमण के कारण चलना मुश्किल हो गया है। उद्योग युवा व्यापार मंडल रेडियो मार्केट मामू भांजा के अध्यक्ष राजेश गर्ग की अध्यक्षता में पदाधिकारियो ने नगर निगम के नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा जी को ज्ञापन दिया। कहा कि मामू भांजा बाजार में दिन प्रतिदिन अवैध अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। जिसकी वजह से बाजार के व्यापारियों का व्यापार प्रभावित होता जा रहा है। दुकान पर ग्राहक नहीं आ पा रहे हैं। मामू भांजा मार्केट के चंद व्यापारियों की वजह से मार्केट की स्थिति खराब होती जा रही है। कुछ व्यापारियों की वजह से जो अपनी दुकान को कि...