अलीगढ़, जनवरी 17 -- अलीगढ़, संवाददाता। मामू-भांजा मार्केट में बढ़ते जा रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर शुक्रवार को नगर निगम की प्रवर्तन दल की टीम मौके पर पहुंची। यह कार्रवाई व्यापारियों द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायत के बाद की गई। नगर निगम की टीम के साथ उद्योग युवा व्यापार मंडल रेडियो मार्केट, मामू-भांजा के पदाधिकारियों ने बाजार की समस्याओं को लेकर बैठक भी की। अध्यक्ष राजेश गर्ग ने कहा कि मामू-भांजा बाजार में कुछ चंद व्यापारी सड़क पर काउंटर लगाकर खुलेआम अवैध अतिक्रमण कर रहे हैं। इससे न केवल बाजार की सूरत बिगड़ रही है, बल्कि स्थाई दुकानदारों के व्यापार पर भी गंभीर असर पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि सड़क पर बैठाकर मोबाइल रिपेयरिंग जैसे काम किए जा रहे हैं, जिससे हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। स्थाई दुकानदारों का व्यापार लगभग खत्म होने...