बुलंदशहर, जनवरी 13 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव वीरखेड़ा में होमगार्ड और उसकी बेटी के साथ मामूली विवाद को लेकर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित होमगार्ड की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव वीरखेड़ा निवासी जगदीश प्रसाद ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह होमगार्ड में नौकरी करते हैं ।रविवार को उनके पड़ोसी रास्ते में दीवार लगा रहे थे, इसी दौरान जब उन्होंने इसका विरोध जताया तो आरोपियों ने उनके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की। जब उनकी बेटी उन्हें बचाने आई तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। इस मारपीट में उसकी बेटी के कान का एक कुंडल कहीं गिर गया। आरोपियों ने उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ग्रामीणों के आने पर मौके से फरार हो गए ।पुलिस ने गांव निवासी मनोज, सती...