मुरादाबाद, जून 5 -- मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र में मामूली कहासुनी के बाद दबंगों ने होटल संचालक का हाथ तोड़ दिया। होटल संचालक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विवाद की शुरूआत होटल संचालक के पिता से ही हुई थी। थाना कटघर के गांव मुस्तफाबाद निवासी प्रदीप श्रीवास्तव रामपुर दोराहे पर होटल चलाता है। प्रदीप के पिता जय प्रकाश श्रीवास्तव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे वह अपनी पासबुक मे एंट्री कराने के लिए रामपुर दोराहा स्थित बैंक गए थे। आरोप लागया कि वहां आसिफ, परवेज और उसके चार-पांच साथी अचानक उनकी पासबुक लेकर चेक करने लगे। एतराज जताने पर आरोपियों ने गाली गलौज करनी शुरू कर दी। जयप्रकाश श्रीवास्तव के अनुसार उन्होंने अपने बेटे प्रदीप को कॉल करके बुला लिया। उसने आकर विरोध जताया तो आरोपी आसिफ ...