संभल, जून 21 -- हयातनगर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। गाली-गलौज के बाद दोनों पक्षों में मारपीट के पथराव हो गया। जिसमें दोनों पक्षों से आठ लोग घायल हो गए। मारपीट पथराव से मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने दोनों पक्षों के 26 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थानाक्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी नफीस का पड़ोसी इकरार से रास्ते में भैंस व बकरी बांधने को लेकर विवाद हो गया। गाली-गलौज के बाद शुक्रवार सुबह को दोनों पक्षों में मारपीट हुई और पथराव किया गया। मारपीट पथराव से मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई। सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में पहुंचाया। दरोगा सुभाष कुमार की तहरीर पर पुलिस ने...