जमुई, दिसम्बर 5 -- झाझा । निज संवाददाता मामूली मसले को ले हुए विवाद के हिंसक झड़प में हो तब्दील हो जाने के नजीजे में कुल चार ग्रामीणों के घायल हो जाने की घटना सामने आई है। घायलों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। घटना सिमुलतला थाना के आर पत्थरलाहा गांव की है। बाद में सभी चारों घायलों को इलाज हेतु झाझा स्थित रेफरल अस्पताल लाया गया। मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ.बी.के.राय ने प्राथमिक उपचार के बाद अन्य जरूरत आदि के मद्देनजर उन सभी को जमुई के सदर अस्पताल रेफर कर देने की बात बताई है। डॉक्टर के अनुसार घायलों में फुलवंती देवी,रिंकू देवी,लालो यादव व हरिकिशोर कुमार नामक ग्रामीण शामिल थे। बताया कि उक्त चार में फुलवंती देवी एवं लालो यादव को सिर पर चोटें होने की वजह उनकी स्थिति कुछ गंभीर थी। पीड़ितों के अनुसार विवाद महज इतना ही था कि पीड़ित जब खाना बनाने आदि के ...