नोएडा, दिसम्बर 17 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। मामूली विवाद में बीच सड़क पर दो पक्षों में हुई मारपीट मामले में सेक्टर-49 थाने की पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वायरल वीडियो में महिलाओं को पीटा जा रहा है। महिलाओं के बाल और कपड़े पकड़कर जमीन पर फेंका जा रहा है। पुलिस का कहना है मामले में अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत नहीं दी गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए 54 सेकेंड के वीडियो में साफ दिख रहा है कि सेक्टर-49 थाना क्षेत्र में बीच सड़क पर कुछ युवक महिलाओं को बाल पकड़कर बुरी तरह से पीट रहे हैं। बच्चों ने बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उन्हें भी पीटना शुरू कर दिया। वायरल वीडियो में दो युवक हाथ में प्लास्टिक का पाइप लिए हमला करते दिख रहे हैं। महिलाएं जब खुद को आरोपियों से बचाने का प्रयास करती हैं, तो युवक बाल पकड़कर उन...