बांदा, जून 9 -- बांदा। संवाददाता छोटे भाई को पीटने का उलाहना देने बड़ा भाई पड़ोसी युवक के पास गया। आग बबूला पड़ोसी युवक ने उसका गला चाकू से रेत दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की मां की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज किया गया। देर शाम पुलिस ने हत्यारोपित को हिरासत में ले लिया, जिससे पूछताछ की गई। बिसंडा थानाक्षेत्र के कोर्रही गांव निवासी 22 वर्षीय राशिद खां छोटा भाई फैजान घर के बाहर खेल रहा था। पड़ोसी युवक ने उसे डंडा मार दिया। फैजान ने यह बात अपने बड़े भाई राशिद खां से बताई। वह उलहना देने पड़ोसी युवक के घर गया। इसी पर पड़ोसी युवक राशिद से उलझ गया। राशिद का गला चाकू रेत दिया। इससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। हल्ला-गुहार मचने पर दौड़े घरवाले उसे आनन फानन पीएचसी ले गए, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घ...