गोरखपुर, नवम्बर 16 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बसिया में शनिवार को रास्ते से बाइक हटाने की बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि सपा नेता पर युवक का मोबाइल छीनकर तोड़ने का आरोप लग गया। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोबाइल बरामद कर उसे वापस दिलाया। मामले में सपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सीहापार निवासी मुकेश दुबे ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह बसिया स्थित अपने निजी कार्यालय पर कार से जा रहे थे। रास्ते में बाइक खड़ी होने पर उन्होंने उसे हटाने को कहा। इस पर बाइक मालिक और गांव के ही सपा नेता वीरेंद्र यादव गाली-गलौज करने लगे। आरोप है कि विरोध करने पर सपा नेता ने उनका हाथ मरोड़ दिया और मोबाइल फोन छीनकर क्षतिग्रस्त कर दिया। मुकेश दुबे के अनुसार, सपा नेता की दबंगई के कारण उन्हें आगे अपनी सुरक्षा को लेकर भी...