बेगुसराय, मार्च 7 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के समस्तीपुर गांव में सगे बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात गांव निवासी घुटो साह के बड़े पुत्र लभेर साह व संझले सुलो साह में मामूली विवाद हुआ। ग्रामीणों के अनुसार दोनों भाइयों अक्सर बेवजह भी विवाद होता रहता था। गुरुवार की रात इसी तरह का विवाद शुरू हुआ जो हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। इसी क्रम में बड़े भाई अपने पुत्र के साथ मिलकर संझले भाई को पीटना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि पास ही एक शादी समारोह में गाजे-बाजे की आवाज के कारण आसपास के लोगों को दोनों भाइयों में हुई लड़ाई का कुछ पता नहीं चल सका। बड़े भाई ने अपने पुत्र के साथ मिलकर ने संझल...