समस्तीपुर, फरवरी 19 -- सिंघिया। सिंघिया थाना के वारी गांव में सोमवार रात दो किशोरों के विवाद को लेकर दो शिक्षकों के परिवारों में मारपीट हुई। इसमें 65 वर्षीय सेवानिवृत शिक्षक प्रेमचंद्र महतो की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक शिक्षक के भतीजे सुरेन्द्र महतो ने पुलिस को बताया है कि शनिवार को मेरे पुत्र सूरज कुमार महतो की पड़ोसी शिक्षक गंगा महतो के पुत्र रविन्द्र प्रसाद महतो ने मामूली बात को लेकर पिटाई कर दी थी। जिस विवाद को सुलझाने के लिए मंगलवार को पंचायत बुलायी गयी थी। इस बीच सोमवार को गांव में एक भोज था। जिसमें मेरे पिता भोज खाने जा रहे थे। उसी दौरान शिक्षक गंगा महतो व उनके परिवार के लोगों ने उन पर हमला कर दिया। इसकी सूचना मेरे छोटे चाचा प्रेमचंद्र महतो को मिली वे अपने भाई को बचाने पहुंच गए। ह...