साहिबगंज, अगस्त 6 -- उधवा। राधानगर थाना क्षेत्र के मदिया गांव में सोमवार की शाम मामूली विवाद में एक वृद्ध महिला की पीटकर हत्या कर दी गई है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि समिया सोरेन (60) गांव में किसी काम से दूसरे के मकान में गया था। मृतक के पति होपना हेम्ब्रम ने बताया कि गांव में राजमहल थाना क्षेत्र के एक युवक जो अपने ससुराल आया हुआ था वह शराब के नशे में आवेश में आकर उसकी पत्नी की पीटकर कर हत्या कर दी। उधर, घटना की सूचना पर राधानगर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के पति होपना हेम्ब्रम के बयान पर राजमहल थाना क्षेत्र के बेगमपुरा के मकान रिख्यासन के विरुद्ध हत्या...