बाराबंकी, दिसम्बर 22 -- बाराबंकी। रामनगर थाना क्षेत्र के बिठौरा गांव 16 दिसंबर की सुबह एक व्यक्ति पर गांव के ही कुछ लोगों ने हमला कर दिया। उसे बचाने गए व्यक्ति पर भी विपक्षी ने हमला किया। जान बचाने के लिए दोनों व्यक्ति घर में घुस गए तो उन्हें घर में घुसकर धमकी दी गई। साथ ही घर का सामान तोड़ा गया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। बिठौरा गांव निवासी हौसिला सिंह ने पुलिस को बताया कि 16 दिसंबर की सुबह अपने घर के सामने भैंस का दूध लगा रहे थे, तभी विपक्षी अमित सिंह उर्फ पुष्पेन्द्र सिंह, आजाद सिंह, अतुल सिंह पुत्र कैलाश सिंह, धर्मेन्द्र सिंह और दुर्गेश सिंह पुत्र नगेसर सिंह एक साथ आए और उसे व उनके परिवार की महिलाओं को गालियाँ देने लगे। हौसिला ने जब विरोध किया, तो आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे हौसिला सिंह के हाथ और पैर में चोट...