दरभंगा, मई 6 -- दरभंगा। रेलवे रेक प्वाइंट परिसर बेला में ट्रक लगाये जाने से रोकने को लेकर गहराये विवाद के चलते 40 घंटे से अधिक समय तक सीमेंट लदी मालगाड़ी रैक प्वाइंट पर खड़ी रही। गत तीन मई के अपराह्न 1.25 बजे से सोमवार की सुबह छह बजे तक मालगाड़ियों के खड़े रहने की पुष्टि जंक्शन से हुई है। इस पर सीमेंट की बोरियां लदी थी। विवाद सुलह होने के बाद सोमवार की सुबह करीब नौ बजे से ट्रेन से सामान अनलोड होना शुरू हुआ। इस बीच जहां एक ओर रेलवे के नियमानुसार व्यवसायियों को आर्थिक क्षति हुई, वहीं रास्ते में कई मालगाड़ियों के रुके रहने के कारण रेलवे को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। फिलहाल विवाद को सुलझा लिया गया है। मालूम हो कि तीन मई की दोपहर लगभग डेढ़ बजे 21 बोगियों वाली सीमेंट लदी मालगाड़ी रेक प्वाइंट पर पहुंची। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेक प्वाइंट पर...