गंगापार, अक्टूबर 1 -- थाना क्षेत्र में रविवार रात आपसी कहासूनी के बाद एक युवक को लाठी-डंडों से पीटकर घायल करने और कट्टा दिखाकर धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित जानू पुत्र सतई भारतीया, निवासी ग्राम कपटुहा थाना करछना ने बताया कि वह रिश्तेदार के घर मवैया गांव आया था। इस दौरान कुछ लोगों ने गाली-गलौज करते हुए उस पर हमला कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि एक युवक ने कट्टा निकालकर जान से मारने की धमकी दी। बाद में उसने कट्टा के साथ फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की और फोन पर भी धमकाया। थाना प्रभारी कौंधियारा कुलदीप शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है, आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...