कानपुर, नवम्बर 27 -- सचेंडी। सचेंडी स्थित एक ढाबे में खाना खाने के दौरान मामूली कहासुनी के बाद काकादेव निवासी हर्षित पर कल्याणपुर के रहने वाले रोहन द्विवेदी ने शराब की बोतल से हमला कर लहूलुहान कर दिया। हर्षित के अनुसार बुधवार रात को वह एक निजी कॉलेज के पास स्थित चौहान ढाबे में दोस्तों के साथ खाना खा रहे थे। आरोप है कि इस दौरान दूसरी टेबल में बैठे रोहन ने कहासुनी के बाद बोतल मारकर लहूलुहान कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित धमकी देकर भाग निकला। थाना प्रभारी दिनेश बिष्ट ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट दर्जकर आरोपित की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...