वरिष्ठ संवाददाता, अगस्त 20 -- यूपी की राजधानी लखनऊ में बंथरा इलाके के कटी बगिया में मंगलवार दोपहर 25 वर्षीय प्रदीप पर एक पंचर की दुकान पर कुछ लोगों ने हमला किया और युवक की हत्या कर दी। लाठी-डंडों से जमकर उसे पीटा। आस-पास के लोगों ने प्रदीप को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मच गया। प्रदीप की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चार को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार प्रदीप बंथरा के शहजादी गांव का रहने वाला था। बुधवार दोपहर करीब दो बचे वह बाइक का पंचर बनवाने की बात कहकर घर से निकला था। कटी बगिया में पंचर की दुकान पर था। इस बीच पड़ोसी दुकानदार मनीष से गाली-गलौज हो गई। विरोध पर दोनों में भिड़ंत हो गई। मनीष...