औरंगाबाद, नवम्बर 17 -- रिसियप थाना क्षेत्र के नेउरा गांव में मामूली विवाद को लेकर छह लोगों ने एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना दो दिन पूर्व हुई थी। हमले में राजू कुमार घायल हो गया। पुलिस की मदद से उसे सदर अस्पताल औरंगाबाद में उपचार मिला। घायल ने थाने में आवेदन देकर आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष संजीत राम ने बताया कि मामले में कांड दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नागदेव राम के पुत्र संजीत और अलखदेव राम के पुत्र मृत्युंजय कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अन्य चार आरोपी घर छोड़कर फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...