अमरोहा, फरवरी 26 -- क्षेत्र के गांव करमपुर निवासी रवि मंगलवार शाम शेरपुर रोड पर एक ठेले पर मोमोज खाने गया था। रवि का आरोप है कि उसने ठेला संचालक राहुल से चटनी मांगी तो उसने विवाद शुरू कर दिया। उसके सिर पर किसी भारी वस्तु से हमला कर सिर फाड़ दिया। पीड़ित ने राहुल के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...