सुल्तानपुर, सितम्बर 30 -- सुलतानपुर,संवाददाता। राहुल चौराहे पर मंगलवार की दोपहर बाइक और स्कूटी के बीच भिड़ंत हो गई। इसको लेकर दोनों के चालकों के बीच कहासुनी हो गई। बात बढ़ने पर कुछ लोगों ने स्कूटी सवार पर हमला कर दिया। साथ ही स्कूटी पर सवार दोनों युवकों की पिटाई कर दी। मारपीट में दोनों युवक घायल हुए इसमें एक को गम्भीर चोटें आई। घटना की सूचना पाकर पुलिस जबतक मौके पर पहुंची आरोपी फरार हो गए। घायलों को पुलिस उपचार के लिए अस्पताल भेजी। साथ ही पीड़ित की तहरीर पर नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की। कोतवाली नगर के राहुल चौराहा निवासी अनस व तहसीन दो युवक स्कूटी पर सवार होकर घर जा रहे थे। रास्ते में उसकी स्कूटी एक बाइक से टकरा गई। इसको लेकर स्कूटी और बाइक सवार के बीच कहासुनी हो गई। बात बढ़ने पर बाइक सवार युवको ने स्कूटी सवार युवकों पर हमला कर बुरी तर...