जौनपुर, नवम्बर 5 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के सुरिस गांव निवासी एक युवक को तहसील मुख्यालय के समीप मामूली कहासुनी के दौरान एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। जिसमें गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने परिजनों को सूचना दे इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। क्षेत्र के सुरिस गांव निवासी 20 वर्षीय अरनभ उर्फ प्रियांशु पुत्र प्रभाकर सिंह उर्फ बमबम बुधवार की रात साढ़े सात बजे के तहसील मुख्यालय के बगल एक नारियल पानी की दुकान पर खड़े थे। वहीं कुछ अन्य युवक भी खड़े थे। किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी। जिसमें एक युवक ने चाकू से अरनभ के ऊपर हमला बोला दिया। जिसके चलते गंभीर रुप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस व परिजनों को घटना की सूचना देकर इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। ...