कौशाम्बी, अगस्त 19 -- चरवा थाना क्षेत्र के सुधवर निवासी मिथुन कुमार पुत्र नत्थू लाल रविवार की शाम को अपनी बाइक से मूरतगंज बाजार गया था। बाजार में ही उसकी कोखराज के भावपुर निवासी पिट्टू पुत्र अतर सिंह से कहासुनी हो गई। मामूली बात को लेकर पिट्टू ने मिथुन को गाली-गलौज देना शुरू कर दिया। विरोध करने पर मिथुन को पिट्टू ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडा से जमकर पीटा। मिथुन को लहूलुहान कर दिया गया था। किसी तरह वहां मौजूद लोगों ने बीचबचाव कर माहौल शांत कराया। मिथुन ने संदीपनघाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज चौकी पुलिस को प्रकरण की तहरीर दी। जांच के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...