मुरादाबाद, अगस्त 26 -- मझोला थाना क्षेत्र में स्कूटी हटाने में देरी को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने युवक के साथ मारपीट कर दी। बाद में तमंचे से फायर कर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सूर्यनगर लाइनपार निवासी भोला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 24 अगस्त की रात 10:30 बजे वह अपनी स्कूटी घर में चढ़ा रहा था। उसी समय प्रवीन शर्मा वहां से गुजर रहा था। भोला के अनुसार उसे स्कूटी चढ़ाने में थोड़ा समय लग रहा था, जिसको लेकर प्रवीन शर्मा ने विवाद शुरू कर दिया। मना करने पर गाली गलौज कर हाथापाई करने लगा। विरोध पर उसने कॉल कर अमन और अन्य लड़कों को बुला लिया। आते ही सभी भोला से गाली गलौज करने लगे। जाते समय तमंचे से फायर कर जान से मारने की धमकी भी दिए। एसए...