अमरोहा, मई 31 -- मामूली विवाद में हुई कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया। पहले जमकर मारपीट हुई व बाद में एक युवक का कान चबा लिया गया। जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला कटरा में गुरुवार को अजय व विकास के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर अजय के साथ मारपीट कर दी गई। शोर सुनकर उनका पुत्र सौरभ पिता को बचाने आया तो आरोपियों ने उसे पकड़ लिया। आरोप है कि आरोपियों ने उसके कान को बुरी तरह चबा लिया। वह गंभीर घायल हो गया। आस पास के लोग मदद को पहुंचे तो आरोपी फरार हो गए। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित की शिकायत पर हरकत में आई पुलिस ने आरोपी बीना, विकास व गोला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने मामले ेमं पीड़ित की शिकायत के आधार पर जांच व कार्रवाई करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...