रुद्रपुर, जनवरी 21 -- रुद्रपुर। जगतपुरा वार्ड पांच में मंगलवार देर रात मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि कुछ हथियारबंद युवक आधी रात मोहल्ले में पहुंचे और जमकर उत्पात मचाया। विरोध करने पर उन्होंने लोगों पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया और जान से मारने की धमकियां दीं। घटना में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है। स्थानीय युवक के अनुसार, उसका कुछ वर्ष पूर्व एक रिश्तेदार से विवाद चल रहा था। वही रिश्तेदार मंगलवार रात अपने साथियों के साथ हथियार लेकर उसके घर पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए बाहर बुलाने लगा। गेट न खोलने पर हमलावरों ने हथियारों से गेट पर प्रहार किया। इसके बाद कई घरों में घुसकर लोगों को धमकाया और मारपीट की। भीड़ बढ़ती देख आरोपी बाइक से फरार हुए, लेकिन कुछ दूरी पर बाइक असंतुलित होकर गिर गई। वे बाइक और हथियार मौके पर छोड़क...