शाहजहांपुर, अप्रैल 10 -- शाहजहांपुर महानगर में चौक कोतवाली इलाके की आवास एवं विकास परिषद कॉलोनी बरेली मोड़ में पुलिस चौकी से 100 मीटर की दूरी पर मामूली विवाद में छह-सात युवकों ने मेडिकल छात्र को पीटकर घायल कर दिया। मारपीट में उसका सिर फट गया। घायल को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गई है। चौक कोतवाली इलाके की आवास एवं विकास परिषद कॉलोनी बरेली मोड़ निवासी आयुष गंगवार राजकीय मेडिकल कॉलेज में डायलेसिस टेक्निशियन द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। उनके पिता प्रेम गंगवार राजकीय मेडिकल कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। बुधवार को सुबह आयुष कालोनी के दूसरे गोल चौराहा के पास स्थित दुकान में बाइक में हवा डलवाने गए थे। यहां कार से आए छह-सात युवकों से बाइक की रगड़ लग जाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर सभी न...