नोएडा, जनवरी 9 -- आपो खोते लोग नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-69 स्थित ओम शंकर ट्रांसपोर्ट में कार्यरत मुंशी के साथ कार सवार युवकों ने लोहे की रॉड से मारपीट की। पीड़ित को बचाने के लिए जब दूसरा मुंशी पहुंचा तो उसके साथ भी मारपीट की गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मुंशी की तस्वीर भी वायरल हुई, जिसमें उसके सिर से खून बहता दिख रहा है। पीड़ित ने थाने में शिकायत दी है। सेक्टर-55 निवासी पिंटू कुमार ने पुलिस को बताया कि वह ट्रांसपोर्ट दफ्तर में मुंशी का काम करते हैं। वह बीते बुधवार को दफ्तर के बाहर ट्रांसपोर्ट की गाड़ी को साइड कर रहे थे। इसी दौरान काले रंग की स्कार्पियो पीछे आई। इसमें एक व्यक्ति सवार था। स्कार्पियो सवार व्यक्ति ने गाड़ी हटाने की बात कहकर पिंटू कुमार के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। पीड़ित के विरोध करने पर उसने अपन...