भभुआ, जून 17 -- एसपी ने फटकार लगाई तो पांच दिनों बाद थाने में दर्ज हुई एफआईआर डॉक्टर ने मुकदमा के कागज के बिना इलाज करने में असमर्थता जताई (सर के ध्यानार्थ) चैनपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के तिवई गांव में मारपीट के दौरान एक वृद्ध की बायीं आंख फोड़ दी गई। जब पीड़ित 65 वर्षीय बुधी राम चैनपुर थाने पहुंचा तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। उसके परिजन उसे सीएचसी में लेकर पहुंचे, जहां के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल के चिकित्सक भी उसकी गंभीर हालत को देख उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर बीएचयू चले गए। लेकिन, वहां की भीड़ को देख किसी की सलाह पर उसे वाराणसी के कबीरचौरा स्थित जिला अस्पताल में ले गए। वहां के चिकित्सक ने मरीज के परिजनों से मुकदमे का कागज मांगा। लेकिन, थाने में केस नहीं हुआ था। इसलि...