देवरिया, नवम्बर 29 -- बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के अटल तिराहे पर गुरुवार की देर रात मामूली विवाद में दो पक्ष भिड़ गए। दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठियां भांजी और दो लोगों को हिरासत में लिया। तीन लोगों को चोटें आई। हिरासत में लिए जाने की सूचना पर दोनों पक्ष के लोग बड़ी संख्या में थाने पहुंचे। चैयरमैन प्रतिनिधि श्यामसुंदर जायसवाल और भाजपा सभासद कृष्णा नंद सिंह रिंकू पहल पर दोनों पक्ष विवाद खत्म करने को राजी हुए। रात को करीब आठ बजे कथित रूप से भूमि विवाद को लेकर अटल तिराहा पर कुछ लोगों ने कपड़ा व्यवसायी और फल विक्रेता के बेटे को मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट की होता देख दुकानदारों में अफरातफरी मच गई। दोनों तरफ से बड़ी संख्या में लोग जुट गए। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर प...