बक्सर, अक्टूबर 9 -- बक्सर। नगर थाना क्षेत्र के बाजार समिति रोड में मामूली विवाद में मारपीट की घटना हुई है। पीड़ित ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस को दिए आवेदन में पीड़ित मंजू देवी ने कहा है कि उनके पड़ोसी किसी बात को लेकर आपस में विवाद कर रहे थे। इसी दौरान उसके देवर अरमान मोहम्मद झगड़ा शांत कराने गए। जहां पड़ोसी उन्हीं पर टूट पड़े। बचाने के लिए वह और उसके पति सोनू अहमद गए। पड़ोसियों ने हम सभी के साथ मारपीट शुरु कर दी जिसके बाद किसी तरह वे लोग जान बचा कर भागे। सभी ने सदर अस्पताल में इलाज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...