गंगापार, जून 2 -- उतरांव थाना क्षेत्र के बलरामपुर बाजार निवासी प्रकाश त्रिपाठी के ऊपर शनिवार को राधा कृष्ण मंदिर के पास उनकी बाइक रोक कर गाली गलौज करने के साथ जानलेवा हमला किया गया। बाइक से गिरने के बाद उनकी पिटाई की गई साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़ित की तहरीर पर उतरांव पुलिस ने बलरामपुर बाजार निवासी अमित केसरवानी उर्फ विक्की, रिक्की, रामबाबू केसरवानी के खिलाफ मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...