अररिया, अक्टूबर 4 -- रघुनाथपुर गोठ गांव स्थित वार्ड संख्या नौ की घटना भरगामा। निज संवाददाता रघुनाथपुर गोठ गांव स्थित वार्ड संख्या नौ में मामूली बात को लेकर हुए दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में एक परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना मंगलवार दोपहर की है। इस घटना में एक घायल महिला की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद अररिया सदर अस्पताल और फिर मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घटना को लेकर पीड़िता खटरी देवी पति शिवन शर्मा ने भरगामा थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में उन्होंने बताया कि मंगलवार को दोपहर के समय वे अपने आंगन में घरेलू कार्य निपटाने के बाद पशुओं के लिए चारा तैयार कर रही थी। इसी दौरान उनका बेटा अजय शर्मा से पड़ोस के पप्पू शर्मा की पत्नी उमा देवी से मामूली बात को ल...