लखीसराय, जून 18 -- लखीसराय, हि.प्र.। टाउन थाना क्षेत्र के पचौता गांव में मंगलवार को मामूली विवाद में पड़ोसी द्वारा मां बेटी के साथ गंभीर रूप से मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहचान रविंद्र पासवान की 40 वर्षीय पत्नी पूजा देवी एवं 19 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी के रूप में हुई है। सिर में चोट के कारण ज्योति कुमारी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार ज्योति का बीए पार्ट थर्ड का फाइनल परीक्षा भी चल रहा है। मारपीट की घटना के कारण पहले दिन से ही परीक्षा से वंचित हो गई है। आरोपी के खिलाफ प्राथमि की दर्ज करने की बात कही है। फिलहाल मां-बेटी का इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...