कौशाम्बी, नवम्बर 13 -- चरवा, हिन्दुस्तान संवाद चरवा कस्बा क्षेत्र के बाबा तारा मोहल्ले में गुरुवार की सुबह खाना पकाने के लिए लकड़ी लेने को लेकर ससुरालियों ने एक महिला को पीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने मामले की तहरीर पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग किया है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू किया है। बाबा तारा मोहल्ला निवासी सरिता देवी ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2009 में हुई थी। उनके तीन बच्चे हैं। आरोप है कि शादी के बाद से ससुराल के लोग मामूली बातों को लेकर मार पीट करते हैं। आरोप लगाया कि गुरुवार की सुबह वह खाना पकाने के लिए लकड़ियां रखी थी उसे उनकी सास बाहर रख कर जलाने लगी। इसका विरोध किया तो पति समेत सास, ससुर और देवर ने मिलकर पिटाई कर दिया। जिसमें महिला घायल हो गई। लोगों ने बीच बचाव किया तो उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता ने घटना ...