इटावा औरैया, दिसम्बर 4 -- बकेवर। नगला हीरा लाल निवासी श्री देवी पत्नी विश्राम सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह उनकी बकरियां पड़ोसी के दरवाजे पर पेड़ के पत्ते खा रही थीं। इसी बात पर पड़ोसी गाली-गलौज करने लगा। जब श्री देवी ने विरोध किया तो आरोपी घर के अंदर से फावड़ा लेकर आया और अचानक उसके ऊपर वार कर दिया। इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना परिजनों ने तत्काल 112 नंबर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज किया गया। महिला की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...