अंबेडकर नगर, नवम्बर 7 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कन्नूपुर (डड़वा) में मामूली विवाद के चलते महिला की पिटाई कर दी गई। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कन्नूपुर (डड़वा) की संजू यादव पत्नी कमलेश यादव ने दिए तहरीर में कहा है कि उनके तीन वर्षीय बच्चे ने घर के बाहर रखे धान में पेशाब कर दिया था। इसी बात पर पड़ोसी राधेश्याम यादव, उनकी पत्नी कैलाशा देवी और पुत्री मोनिका यादव गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर तीनों ने संजू यादव के बाल पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की। पीड़िता ने बताया कि उसका तीन बार ऑपरेशन हो चुका है और वह अलग कमरे में रहती है। आरोप है कि आरोपियों ने उसके कमरे की बिजली की लाइन भी काट दी है। पीड़िता के पति रोजगार के सिलसिले में बाहर रहते हैं। कोतवाल संतोष...