देवरिया, जून 27 -- रुद्रपुर (देवरिया)। रुद्रपुर के बिट्ठलपुर में मामूली विवाद में आताताइयों ने हरिभजन की जान ले ली थी। वायरल वीडियो देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं और परिजनों के साथ ही हर कोई आरोपियों को एन्काउंटर व फांसी की सजा मांग रहे हैं। फरार आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए एक नहीं, बल्कि चार टीमें लगा दी गई हैं। कक्षा 12 का छात्र हरिभजन पढ़ने में काफी होनहार था। ग्रामीणों की माने तो आरोपियों से कोई रंजिश नहीं थी। फरार चल रहे एक आरोपी को संदेह हो गया था कि हरिभजन उसकी बहन पर गलत नजर रख रहे हैं। इसलिए आरोपियों ने गांव के बाहर किसी तरह बुलाया और फिर बेरहमी से पिटाई करनी शुरू कर दी। खास बात यह है कि आरोपियों को यह अंदेशा नहीं था कि हरिभजन की मौत हो जाएगी। बावजूद इसके वह लगातार डंडे से पिटाई करते रहे। लोगों में अपनी दहशत बना...