कौशाम्बी, मई 13 -- पिपरी थाने के कस्बा चायल डीहा मोहल्ला निवासी रामबाबू पुत्र मैकूलाल राजगीर है। उसने बताया कि उसका पुत्र नशेड़ी प्रवृत्ति का है। वह रोज नशा करके घर लौटता है। घर आने के बाद पत्नी के बहकाने पर वह सभी के साथ गाली-गलौज करता है। सोमवार शाम वह मजदूरी करके घर लौटा और पत्नी के बहकाने पर मां को साथ गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने मां की पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे पिता रामबाबू को भी पीट दिया। इससे दोनों को काफी चोटें आईं। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घायल दम्पत्ति ने थाने जाकर आरोपी बेटे के खिलाफ तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...