रुडकी, नवम्बर 10 -- सती मोहल्ला में तीन लोगों ने एक बुजुर्ग पर लकड़ी के नुकीले गुटके से हमला कर गंभीर घायल कर दिया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के सती मोहल्ला निवासी सुहैल खान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि तीन नवंबर की रात को उसके पिता कदीम खान सती मोहल्ला स्थित अपनी गली से पैदल जा रहे थे। इसी दौरान दो लोग आपस में गाली-गलौज कर रहे थे। जब कदीम ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो आसिफ, अदनान और मन्नान ने उनके सिर पर लकडी के नुकीले गुटके से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर घायल हो गए। गंभीर अवस्था में आसपास के लोगों ने बुजुर्ग को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने मामले में बुजुर्ग के बेटे की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्...