गंगापार, अगस्त 6 -- घूरपुर थाना क्षेत्र के चितौरी गांव के लेउदा मजरे में अपने घर से दूर दुकान के सामने बैठे एक बुजुर्ग को पड़ोस के भट्ठा संचालक और उसके सहयोगियों ने बुधवार की दोपहर पीट पीट कर मार डाला। हत्या की सूचना परिजनों को हुई तो हड़कंप मच गया। मौके पर घूरपुर पुलिस सहित एसीपी कौंधियारा और बारा पहुंच गए। आक्रोशित परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी करने तक शव उठाने से मना कर दिया। पुलिस और अन्य के समझाने के बाद लोग माने तो पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घूरपुर थाना क्षेत्र के चितौरी गांव के मजरा लेउडा निवासी 60 वर्षीय कल्लू पटेल और पड़ोस के लेउदी सेंधुआर निवासी मौजीलाल यादव जो पास में ही भट्ठा चलाता है के बीच ग्रामीणों ने बताया चार पांच दिन पूर्व किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। बुधवार को आरोपी मौजीलाल नश...