प्रयागराज, अगस्त 6 -- घूरपुर/जसरा, हिन्दुस्तान संवाद। घूरपुर थानाक्षेत्र के चितौरी गांव के लेउड़ा मजरे में बुधवार दोपहर मामूली विवाद में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने पड़ोसी भट्ठा संचालक पर अन्य लोगों के साथ मिलकर पीटकर मार डालने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दो घंटे तक शव को रोके रखा। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जल्द ही गिरफ्तारी का आश्वासन देकर शव को पोस्टमॉर्टम को भेजा। चितौरी गांव के मजरा लेउड़ा निवासी 60 वर्षीय कल्लू पटेल गांव के बाहर सड़क किनारे जनरल स्टोर चलाता था। दुकान से सौ मीटर दूर पड़ोस के गांव लेउदी सेंधुआर के रहने वाले मौजीलाल यादव का ईंट भट्ठा है। आरोप है कि चार-पांच दिन पहले किसी बात को लेकर कल्लू पटेल की मौजीलाल की कहासुनी हो गई थी। इसी विवाद में बुधवार दोपहर लगभग 12...