आरा, नवम्बर 5 -- आरा, हि.सं.। जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जुड़ा गांव में बुधवार की शाम मामूली विवाद को लेकर बाप-बेटे समेत पांच लोगों की पिटाई कर दी गई। इनका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया। घायलों में जुड़ा गांव निवासी अजय कुमार सिंह, उनके पुत्र आशीर्वाद सिंह, हिमांशु सिंह, उसी गांव के लव कुश सिंह और रोशन कुमार शामिल हैं। आशीर्वाद सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम वह जलेबी खरीदने के लिए गांव के एक लड़के के साथ ब्रह्म बाबा के पास गया था। वह वापस लौट रहा था, तो गांव के कुछ लोग कहने लगे कि आजकल बहुत गुंडा बन रहे हो। उसके बाद उसके कॉलर को पकड़ लिया और मारपीट करने लगे। उसके पिता और भाई सहित अन्य लोग बचाने पहुंचे, तो उन लोगों की भी पिटाई कर दी गई। आशीर्वाद सिंह ने गांव के ही कुछ लोगों पर मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्...