कौशाम्बी, जुलाई 21 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। चरवा थाने के मोहसिनी गांव की रानी देवी पत्नी शंकरलाल सोनी ने बताया कि उसके घर के बगल में शिव जी का मंदिर है। मंदिर की सीढ़ी के सामने पड़ोसी अपनी भैंस बांधता है। रविवार शाम उसने पड़ोसी से कहा कि सावन का महीना होने के कारण काफी लोग पूजा पाठ करने के लिए मंदिर आते हैं। गंदगी के कारण सभी को तकलीफ होती है। इसलिए यहां भैंस न बांधो। इस पर वह बेटे को बुलाकर महिला से गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर बाप-बेटे ने महिला को पीटकर जख्मी कर दिया। घायल ने थाने जाकर आरोपी बाप-बेटे के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...