गाजीपुर, मई 7 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। हसनपुर रेलवे क्रासिंग के पास मिठाई की दुकान पर बुधवार को तीसरे पहर दो पक्षों में मामूली विवाद को लेकर मारपीट शुरू हो गई। इस बीच एक पक्ष की तरफ से फायरिंग कर दी गई। गोली पूर्व ग्राम प्रधान के पौत्र 25 वर्षीय शुभम यादव को लगी। गोली लगने के बाद भी मारपीट जारी रही और दूसरे पक्ष के अधेड़ के सिर में धार हथियार से गंभीर चोटें आईं। कुछ समय अंतराल पर दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आया गया, जहां हालत गंभीर देख प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने रेफर कर दिया। शुभम को स्वजन वाराणसी स्थित निजी अस्पताल ले गए, जबकि घायल अधेड़ 45 वर्षीय अनिल यादव उर्फ सिपाही यादव को जिला अस्पाल ले गए। मैनपुर गांव के पूर्व ग्राम प्रधान माधव यादव एवं लूढ़ीपुर गांव के पूर्व ग्राम प्रधान शिवपूजन यादव के बीच आपस में संबंध काफी...