लखीमपुरखीरी, अप्रैल 15 -- लखीमपुर। शहर निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बड़ी बहन और जीजा के बीच आपसी विवाद चल रहा था। आरोप है कि 12 अप्रैल को जीजा घर आये और बहन को ले जाने की बात कही। इस पर दोनों की बीच विवाद हुआ। बीच बचाव करने से आक्रो​शित जीजा ने पिता के पेट में चाकू मार दिया। वहीं मां के भी हाथ में चाकू लगा, इससे दोनों घायल हो गये। घायल पिता का लखनऊ में इलाज चल रहा है। शहर के मोहल्ला हाथीपुर निवासी पूजा चौरसिया ने बताया कि साल 2011 में बडी बहन मीना की रवि कुमार निवासी कस्बा पीलीभीत के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच विवाद होने लगा तो बहन वापस घर आ गयी थी। बहन ने 24 मई 2024 को दूसरी शादी प्रमोद कुमार निवासी मोहल्ला देशनगर पीलीभीत के साथ शादी करके उसके साथ रहने लगी थी। यहां भी दोनों के बीच नहीं बनी तो घर आ गई।...