रांची, अगस्त 3 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के नारायण सोसो गांव में लघुशंका को लेकर हुए विवाद में एक अधेड़ को उसके पड़ोसी ने टांगी से मारकर घायल कर दिया। वहीं पिता को बचाने गए पुत्र पर भी टांगी से हमला कर दिया। घटना शनिवार की रात लगभग 10 बजे की है। घायलों में पिता करमा महतो और उसका पुत्र दिलेश्वर महतो शामिल है। पुलिस ने आरोपी महावीर महतो को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि शनिवार की रात करमा महतो लघुशंका करने घर से बाहर निकला था। खाली जगह पर वह लघुशंका कर रहा था उसी दौरान पड़ोसी महावीर ने उसे लघुशंका करने से रोका। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद होने लगा, रात में शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। मौका पाकर महावीर ने दोनों के सिर में टांगी से हमला कर दिया। सूचना मिलने पर अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल शाह ने घटनास्थल पर पहुंचकर अपने वाहन...