मुजफ्फरपुर, अप्रैल 23 -- औराई। एसं थाना क्षेत्र के भैरव स्थान के पास देकुली मोड पर मामूली विवाद में जनरल स्टोर संचालक व उसके पुत्र की दो लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। दुकान में तोड़फोड़ करने के साथ सामान को भी नुकसान पहुंचाया। पीड़ित दुकानदार अमरेंद्र कुमार सिंह व पुत्र सोनू कुमार को गंभीर हालत में औराई सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां डॉ. अनिकेश कुमार ने उनका प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद उन्हें एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। पीड़ित अमरेंद्र ने पुलिस को बताया कि देकुली गांव के दो युवक उसकी दुकान पर पहुंचे और उसके पुत्र के साथ मारपीट करने लगे। इसका विरोध करने पर उसके साथ भी मारपीट की गई। इसमें दोनों जख्मी हो गए। स्थानीय थाने को सूचित करने पर थानाध्यक्ष राजा सिंह ने पुलिस गश्त गाड़ी को वहां भेजा, लेकिन तब तक दोनों आरोपित फरार हो गए। थानाध्यक्ष ने ब...