कौशाम्बी, जुलाई 19 -- चायल,हिन्दुस्तान संवाद। संदीपन घाट थाने के उजिहिनी खालसा गांव में शुक्रवार शाम युवक ने मामूली विवाद में पत्नी को जमकर पीट दिया। पिटाई से उसको काफी चोटें आईं। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। उजिहिनी खालसा गांव की रोली निषाद पत्नी दिलीप निषाद ने बताया कि उसकी पांच बेटियां हैं। वह किसी तरह मजदूरी कर उनका पालन पोषण करती है। पति घर के खर्च के लिए पैसे नहीं देता। पैसे मांगने पर वह मारपीट करने पर आमादा हो जाता है। उसने दहेज में मिली बाइक समेत गृहस्थी का सारा सामान बेच डाला है। शुक्रवार शाम घरेलू खर्च मांगने को लेकर उससे विवाद हुआ था। शनिवार सुबह वह सोकर उठा और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने डंडे से उसकी पिटाई कर दी। पिटाई से पत्नी को काफी चोटें आईं। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने बीच ब...